आज मुझे आठवीं एवं नवीँ कक्षा को कक्षा लेना था। आठवीं कक्षा में सिर्फ दो बच्चे हैं। ' ज्ञानमार्ग ' नामक कहानी पढ़ाया था। नवीँ कक्षा के छात्रों के लिए मुझे ' 'मुक्तिबोध ' की ' पक्षी और दीमक ' कहानी पढ़ाना था। कक्षा निरीक्षण के लिए जयकृष्णा जी आयी। आज के कक्षा में ICT के सहायता से पक्षी और दीमक की पूरी वीडियो दिखाई गई बाद में पाठ भाग पढ़ाया था। मुझे यकीन है कि मैं अच्छी तरह कक्षा ली है। निरीक्षण पुस्तिका में भी सही बात जी लिखी थी।