आज के कक्षा में मैंने नवीँ कक्षा के छात्रों के लिए प्रशिक्षण के लिए मिर्ज़ा ग़ालिब की डायरी ' जिस गली में मैं रहता हूँ ' का कुछ अंश पढ़ाया था। इस पाठ के दूसरी कक्षा लेना था। पांचवां कालांश में कक्षा ले लिया था। कक्षा कार्य निरीक्षण के लिए जायकृष्णा जी आयी साथ ही साथ दो कनिष्ठ छात्राएं भी आती हैं। साहवर्ती मूल्यांकन के लिए अनघा और अखिला आयी। कक्षा कार्य ठीक तरह से चली गई। लेकिन गतिविधि देते समय सर्वनाम का परिचय दे दिया। मैंने आगमन विधि के सहारे व्याकराणिक इकाई पढ़ाई लेकिन इसके बदले निगमन विधि के सहारे पढ़ाई करें तो अच्छे हो जाएँ। अगला कक्षा में ज़रूर अपना कक्षा में ये भी निर्धारित करके जाऊं।