आज विद्यालय में कक्षा नहीं है। उरूस होने के कारण। प्रशिक्षण का आज तीसरा हफ्ता है। आज मुझे 8 B एवं 8 C छात्रों को कक्षा लेना था। अभी अध्यापक छात्रों को पाठ भाग पढ़ाने के लिए ऑनलाइन कक्षा का प्रयोग करते हैं। हिंदी भाषा को भी ऑनलाइन कक्षा लेना है। ऑनलाइन में दोनों कक्षाओं को एक साथ कक्षा लेना है। मेरी एक बड़ी दिक्कत है कि wifi connection की प्राप्तता। 😕 छात्रों को बीचों बीच ऐसा connection lose होना असुविधा बनीं।