10/08/2022 आठवी कक्षा कार्य आठवीं कक्षा के छात्रों को ले लिया । जीवन में सुख एवं दुख की आवश्यकता बताने वाली कविता ' सुख - दुख ' का आगे की आठ पंक्तियाँ आज के कक्षा में पढ़ाया । | शुमित्रानंदन पंत की कविता सपता के बारे में भी बताते हैं इसलिए छात्रों को पसंद सा लगा । कक्षा की अन्य विशेषताएँ अग्रांकित है । आज के कक्षा में दोनों छात्र उपस्थित थे । वाचन दोनों छात्रों ने किया । वाचन अभिव्यक्ति में वांचित बदलाव देखने को मिलते हैं । लेखन अभिव्यक्ति अब भी थोडी मुश्किल की बात है फिर भी छात्र को करने की प्रेरणा अध्यापक देते हैं । अध्यापक छात्रों को वाचन करने में एवं लेखन करने की दूरियों को हटाने का प्रयास किया था । अध्यापक पी.पी.टी एवं चार्ट का प्रयोग करके शिक्षण कार्य किया।