आज मेरी प्रशिक्षण की अंतिम हफ्ता है। बहुत प्यार एवं लगाव के साथ यह ब्लॉग करते हैं। सभी अध्यापक को मुझे बहुत पसंद है। छात्रों से बिछुडन होना दुख की बात है। लेकिन वह करना है। छात्रों को परीक्षा चलाया एवं अंक भी दिया था। सभी छात्रों परीक्षा में पास किया। ये मेरी ओर से आनंद की बात है। अभी हमको यहाँ करने के लिए कुछ भी नहीं है। 8 B, 8 C, 9A, 9B सभी छात्र सदा मन में रखेंगे। सभी को एक बार धन्यवाद 🙏💜🙏