16/08/2022 के कक्षा कार्य आठवीं स्तर के छात्रों के लिए था तीसरा कालांश में ले लिया। गांधीजी के पोते अरुण गाँधी की एक संस्मरण ' पिता का प्रायश्चित 'का कुछ अंश मो पहना ही पाठवाज का पहला अनुच्छेद या था । इसमें दक्षिण आफ्रिका में रहनेवाले जांधी की परिवार के बारे में बताते है । कक्षा की अन्य विशेषताएँ निम्नलिखित हैं । आज के कक्षा में दोनों छात्र उपस्थित थे । सुख - दुख कविता के बाद दूसरी इकाई के अगला पाठ भाग है ' पिता का प्रायश्चित ' | वाचन अभिव्यक्ति एवं लेखन अभिव्यक्ति में छात्रों के परिवर्तन देखने को मिलते है । ICT के अध्यापक महत्त्वपूर्ण भूमिका थे । सहायता ये गांधीजी अरुण गाँधी मनिलाल गाँधी की चित्र दिखाने को । अदयापक ट्री चार्ट का प्रयोग करके छात्रों को एवं अपरिचित शब्दों की जानकारी प्रस्तुत करते थे ।