आज प्रशिक्षण का पहला हफ्ता है। मैं और मेरे साथ प्रियंका है हिंदी भाषा पढ़ाने के लिए। अश्यपक हमको आठवीं एवं नवीँ स्तर के दो - दो कक्षा दिए। मुझे 9A, 9B, 8B एवं 8C कक्षा मिली। चार कक्षा का संचालन करना थोड़ी दिक्कत की बात है। कक्षा कार्य shift तरीके से चलाया। इसलिए पाठ भाग आगे नहीं चल पायी। पूरे हफ्ते में एक ही पाठ का अनुपालन करना पड़ेगा।