01 / 08 12099 के कक्षा कार्य आठवीं कक्षा को ले लिया । आज के आठवीं कक्षा में दोनों छात्र उपस्थित थे । असगर वजाहत की एकांकी ' ज्ञानमार्ग ' का कुछ अंश हमने पढ़ाया था । खमडतापूर्ण व्यवहार करनेवाले तीन राजकुमारों की कहानी | इसका मुख्य विषय है । कक्षा कार्य की अन्य विशेषताएँ निम्नलिखित है । कक्षा में सिर्फ दो छात्र होते हैं मुहम्मद खालिद एवं हरिहर सुधन।दोनो सक्रिय रूप से कक्षा में भागीदारी बने सुधन बहुत अधिक शंकाएं पूछा करते थे । खालिद अच्छे ढंग से हिंदी बोलते अध्यापक छात्रों के बीच दोस्त जैसा व्यवहार करके पाठलाग की प्रस्तुती करता करते हैं । शानमर्जी एकांकी विधा है । इसलिए अध्यापक भूमिका बदलकर पाठभाग का अवन्यापन किया । राजकुमार एक , राजकुमार दो एवं राजकुमार तीन की भूमिकाएं सब मिलकर करते हैं ।