Skip to main content

प्रशिक्षण दिन तीस (01/09/2022)

01/09/2022 के कक्षा कार्य 12 | स्तर के छात्रों को ले लिया था । आज के कक्षा में 59 छात्र उपस्थित थे । जवाहर लाल नेहरूजी की भाषण ' मेरे भारत वासियों ' का और कुछ अंत्र आज के कक्षा में पढ़ना था । स्वतंत्रता के प्राप्ति की || समय में दिए गए भाषण है । कक्षा की अन्य विशेषता निम्नलिखित है । आज के हिंदी कक्षा में 59 छात्र उपस्थित थे । वाचन अभिव्यक्ति में अर्जुन एवं आदित को | चुन लिया । वे अच्छी ढंग से वाचन किया था । लेखन अभिव्यक्ति के लिए २ प्रतिविधियों की गयी |लेकिन छात्रों को सिर्फ योजक शब्द चुनने की जतिविधि समझ गयी । अनुवाछ लेखन अध्यापक के सहायता से की गयी । अध्यापक अध्यापक कथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । अनुवाद लेखन पढ़ाने को नए गए , तकनीकों को चुन लिया । अध्यापक का प्रयोग किया ।

Popular posts from this blog

SAMANWAYAM 2K22.

Certificate for participating in the Community Living Camp mentioned in the B. Ed curriculum.