04/08/2022 के कक्षा कार्य +2 छात्रों को ले लिया था । आज + 2 के छात्रों को जवाहर लाल नेहरू देश के स्वतंत्रता प्राप्ति के समय दिए गए भाषण का कुछ अंश पढ़ाया था। भारत की सेवा करने को अहम निर्णय लेने के बारे में ही भाषण के दौरान बताते है । आज के कक्षा दूसरा कालांश में ले लिया । 35 छात्र आज के कक्षा में उपस्थित थे । वाचन अभिव्यक्ति के लिए यधुशम एवं विष्णु को चुन लिया । दोनों वाचन अभिव्यक्ति किया । लेखन की कुशलता छात्रों में कम है । आज के कक्षा में संक्षेप लेखन के बारे में पढ़ाया था । एक गतिविधि भी दिए । लेकिन अध्यापक स्वयं उत्तर श्यामपट पर प्रस्तुत करते थे । अध्यापक आज एक कुशल अभिवक्ता का कार्य किया । संक्षेप लेखन की शैली, तरीका , सोपान आदि का परिचय भी देते थे । छात्र एवं अध्यापक एक साथ शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में भागीदारी बने ।