प्रचार सभा के छात्र हमको बड़ी आश्वास दिया। इतने सारे कक्षाओं का अनुपालन करना कुछ दिक्कत की बात है। हमारे काम आधा बन गया। लेकिन छात्रों को मेरा कक्षा बहुत पसंद हैं। ऐसे कहते हैं। उनको ऑनलइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से कक्षा लेना है। सजी जी बीचों बीच छात्रों को परीक्षा चलाते हैं। इन परीक्षा पत्र देखने का काम सदा हमारा उत्तरदायित्व हैं।