प्रशिक्षण का आठवँ हफ्ता आया है। आज हम विद्यालय से छोड़ना पड़ेगा। हमको सितम्बर 2 तक में प्रशिक्षण कार्य मिला लेकिन यहाँ छात्रों को ओणम परीक्षा होने के कारण प्रधानाध्यापिका जी हमको परीक्षा duty नहीं दिया। लेकिन छात्रों को ओणम? मनाने के लिए 2 को दिया। उस दिन हम वापस आएंगे। सभी अध्यापक एवं विद्यार्थीयों को मेरी धन्यवाद। ऐसा एक अवसर प्रदान करने के लिए बढिया धन्यवाद अदा कर्ता हूँ।